सराफा सहित तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी

300 ग्राम चांदी के जेवरात सहित तीन हजार की नकदी चोरी


त्रिवेदीगंज (बाराबंकी) : चोरों ने वर्ष के अंतिम दिन एक सराफा दुकान में नकब लगाकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। जबकि, दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया। चोरों ने कटर से दुकानों में नकब काटी जो मौके पर पड़ी पाई गई। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर कटर को कब्जे में लिया है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।


थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे पर स्थित सुशील सोनी की सराफा की दुकान स्थित है। मंगलवार रात दुकान की पिछली दीवार में नकब लगाकर चोरों ने 300 ग्राम चांदी के जेवरात सहित तीन हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकान में रखे लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे खोल नहीं सके। इसके बाद पड़ोस में स्थित प्रकाश व राकेश के जनरल स्टोर में नकब लगाई। हालांकि चोर सफल नहीं हो सके। चोर दीवार काटने के लिए प्रयोग करने वाला कटर मौके पर ही छोड़ गए थे। प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे के पास स्थित एक दुकान में काटी गई नकब 


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र