सुरक्षा के लिए करें नियमों का पालन

सड़क सुरक्षा सप्ताह गोष्ठी में भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने लोगों को किया जागरूक


मसौली (बाराबंकी) : यातायात नियमों का पालन करने से जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है और हादसों में कमी लाई जा सकती है। यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। पुलिस के डर से नहीं बल्कि जीवन की रक्षा के लिए नियमों का पालन करें। हम राष्ट्रहित में काम करेंगे, तभी देश सशक्त व मजबूत बनेगा।


यह बातें भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सहायक संभागीय परिवहन विभाग के एक दिवसीय 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह गोष्ठी में कहीं। इसका आयोजन मसौली स्थित वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय में किया गया। जिसका शुभारंभ सांसद ने दीप प्रज्वलित कर किया।


गोष्ठी के बाद सांसद ने भयारा मसौली रोड़ पर पहुंचे जहां परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने चालकों को गुलाब का फूल देकर उत्साह बढ़ाया और हेलमेट का प्रयोग करने पर जोर दिया। चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। वहां मौजूद एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के मंच से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन को तेज गति से न चलाने, मोड़ पर स्पीड कम रखने जीवन अमूल्य है जिससे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन जीवनहित में है।


एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश कुमार गौतम ने गोष्ठी में कहा कि नशे में वाहन न चलाएं, नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. नवीन पांडेय के संचालन में बच्चों को स्लाइड के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में शिक्षक समन्वयक डॉ. दिनेश सिंह प्राचार्य डॉ. बलराम वर्मा, ¨प्रसिपल रूचि सिंह, सबरीना, वंदना सिंह, सोनू कुमार, जितेंद्र वर्मा, अजित सिंह, सुधीर वर्मा, आराधना, ज्योति सिंह आदि मौजूद थे।


मसौली स्थित वीड़ा सुधाकर ओझा महाविद्यायल में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में हेलमेट वितरित करते सांसद उपेंद्र रावत (दाएं से) ’जागरण


टोल प्लाजा पर जागरूकता बहराइच हाइवे पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर प्रबन्धक आरआर मोहन्ती एवं सहायक प्रबंधक जगभान सिंह ने बाइक चालकों से हेल्मेट और चार पहिया चालकों से सीटबेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित भी किया।