तार टूटने से सात घंटे गुल रही बिजली

संवादसूत्र, हैदरगढ़ (बाराबंकी) : आए दिन मुख्य लाइन में फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या से कस्बावासियों को निजात नहीं मिल पा रही है। बुधवार को 33 केबी की मुख्य लाइन का तार सुबह सात बजे नहर कॉलोनी के समीप टूट जाने से कस्बा सहित आसपास के गांवों की लगभग 25 हजार से अधिक आबादी विद्युत कटौती से प्रभावित हुई।


 


नगर पंचायत के 12 वाडरें की पेयजल आपूर्ति व दैनिक क्रियाएं प्रभावित रहीं। कस्बा को विद्युत आपूर्ति देने वाला खरसतिया स्थित नया पॉवर हाउस पर ड्यूटीरत कर्मी से पूछने पर बताया कि विद्युत लाइन के तार को कर्मचारी ठीक कर रहे हैं। करीब सात घंटे के बाद विद्युत आपूर्ति दोपहर दो बजकर पंद्रह मिनट पर चालू हुई। जेई संजीव कुमार ने बताया कि तार टूटा है, जल्द ही ठीक कराया जाएगा।