अज्ञात वाहन की चपेट से अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई मौत रात्रि हॉइवे पार कर रहे एक 32 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पुलिस ने पँचनांमा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योली निवासी 32 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ भूरे पुत्र उत्तम कुमार मंगलवार की देर रात्रि हॉइवे पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुँचे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पँचनांमा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वाहन की चपेट से अस्पताल ले जाते समय युवक की हुई मौत