भागवत कथा केवल सुनने भर से नहीं बल्कि जीवन में उतारने से बनेंगे काम

भागवत कथा केवल सुनने भर से नहीं बल्कि जीवन में उतारने से बनेंगे काम
आज 17/02/2020 को गोमती नगर लखनऊ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर में श्रीमद् भागवत कथा मोछ दायिनी है| सच्चे मन से कथा सुनकर उसे जीवन में उतारने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती हैं |गोमती नगर में चल रही कथा में यह बात कथाव्याश चंद्रशेखर यादव गुरू जी ने कही गोमती नगर ग्वारी में श्री राधे कृष्णा कमेटी की ओर से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यहां विराजे व्यास चंद्रशेखर जी ने तुलसी वर्षा प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि जिस तरह तुलसी आज घर घर में प्रसिद्ध है हर घर में तुलसी की पूजा होती है उससे हम सब को भी सीख लेनी चाहिए| चंद्रशेखर व्यास जी से आशीर्वाद लेने के लिए ,चेतराम यादव ,चेतराम मुलायम सिंह यादव, सतीश शास्त्री, पहुंचे और नारियल पुष्प भगवान पर अर्पित कर आशीर्वाद लिया| कथा के साथ आरती वा सभी को प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान, परिछीत चेतराम यादव, सतीश शास्त्री ,बिटिया पल्लवी यादव, मुलायम ,मोनु यादव, अजय यादव,  अनिल यादव, गोबिन्द यादव, लवकुश, कन्हैया, राम कुमार यादव,  चेतराम यादव मुलायम सिंह यादव, एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए