भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति

आज दिनांक "18/02/2020" दिन "मंगलवार" को भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए 13 सूत्रीय ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी को संबोधित इस्पेक्टर हजरतगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा जी को सौंपा गया जिसमें देश व प्रदेश में किसानों पर हो रहे अत्याचार व आत्महत्या की समस्याएं युवा लगातार बेरोजगारी की कगार पर खड़ा है और आत्महत्या कर रहा है व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गए हैं व श्रमिकों की कोई सुनने वाला नहीं है इसी प्रकार बड़ी-बड़ी कंपनियां व पूंजीपति लोग प्राइवेट नौकरी कराने के नाम पर 8 घंटे की बजाए 12 से 14 घंटे काम करवाते हैं व निश्चित समय पर भुगतान भी नहीं करते हैं ,
देश के अंदर गांवों मे बने गौशालाओं व बच्चों एवं स्त्रियों का बहुत ही दयनीय स्थिति बनी हुई है किसी भी गोशाला में कोई चारा की व्यवस्था नहीं और ना ही महिलाओं एवं बच्चे सुरक्षित है, 
गिरते हुए जल स्तर को देखते हुई पुराने तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाया जाय 
बिजली विभाग के द्वारा किसानों से व अन्य लोगों से धन उगाही कि जा रही है जिस गन्ने का पिछला भुगतान बाकी है इस सत्र में ब्याज सहित उनका भुगतान दिया जाए एवं जो गन्ने की पर्ची की अवधि का कार्यकाल बनाया गया है उस पर पुनर्विचार करके समयकाल को बढाया जाए एवं
देश में लगातार महंगाई बढोत्तरी की जा रही है उसे रोका जाए ।।
इसी प्रकार के 13 सूत्रों की मांग को ज्ञापन के द्वारा सौंपा गया ।।
इस प्रदर्शन में मौजूदा पदाधिकारी निम्न है :-
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव जी प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रताप यादव जी 
जिला महामंत्री राम गोपाल वर्मा जी 
जिला अध्यक्ष लखनऊ उदय राज वर्मा जी 
तहसील अध्यक्ष दीपू वर्मा जी
जिला उपाध्यक्ष लखनऊ संदीप कुमार मौर्या जी
नगर अध्यक्ष लखनऊ मनोज रावत जी 
सक्रिय नगर उपाध्यक्ष लखनऊ जयदेव नन्दन जी 
नगर उपाध्यक्ष लखनऊ लकी शर्मा जी
नगर प्रभारी लखनऊ सानू कुमार यादव जी 
युवा जिला संगठन मंत्री सरवन कुमार जी 
ब्लॉक उपाध्यक्ष बख्शी का तालाब मोहम्मद फरदीन सिद्दीकी 
वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता छठा मील मोहम्मद राशिद भाई
एवं अन्य सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व सक्रिय सदस्य शामिल रहे ।।
जय जवान जय किसान भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जिंदाबाद जिंदाबाद