बाराबंकी ब्लाक निंदूरा क्षेत्र बड्डूपुर सक्रिय चोर गुरुवार रात चार दुकानों का शटर नगदी सहित काफी सामान लपेट ले गए शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस जांच कर रही है क्षेत्र के ग्राम इटौंजा निवासी कमलेश कुमार की बाबा त्यागी दास कुट्टी के पास खाद की दुकान है गुरुवार रात चोर दुकान का शटर तोड़कर पांच हजार की नगदी व हजारों रुपयों का सामान उठा ले गए उसके पास स्थित इरफान की कीटनाशक की दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार की नगदी उपकरण व कीटनाशक चोरी कर लिया गया इसके बाद पास में स्थित संतोष की दुकान वाह एक क्लीनिक का ताला तोड़ डाला 1000 रुपयों के साथ सामान लपेट कर ले गए शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकानों के शटर के ताले टूटे देखे तो जानकारी हुई दुकानदारों के साथ लोगों की वहां भीड़ जुट गई दुकानदारों ने तहरीर बड्डूपुर थाने में दी पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा पाई
ब्लाक निंदूरा क्षेत्र बड्डूपुर सक्रिय चोर गुरुवार रात चार दुकानों का शटर तोड़