मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक नव विवाहिता का शव

बाराबंकी  मोहम्मद पुर खाला थाना क्षेत्र के छतवारा गांव में एक नव विवाहिता का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला l ने जिसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है l वहीं नव विवाहिता की मौत के बाद पति समेत पूरा परिवार मौके से फरार है l
 
मालूम हो कि मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र छतवारा गांव की रहने वाली (20) वर्षीय पारुल पुत्री हरिनाम ने 2 वर्ष पूर्व गांव के ही निवासी कुंजबिहारी पुत्र दर्शन के साथ घर से भाग कर शादी की थी l जिसकी गोद में करीब डेढ़ साल का बच्चा भी है l जिस पर मृतिका के परिजनों ने पति समेत ससुराली जनो पर दहेज के प्रति प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाया है l वहीं पुलिस ने नव विवाहिता महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मौके से फरार पति व उनके परिजनों की तलाश में जुट गई है l


संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पड़ा मिला नव विवाहिता का शव गर्दन में मिले रस्सी से खींचे गहरे चोट के निशान


नव विवाहिता पारुल का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला l जिसकी गर्दन पर रस्सी से खींचे गहरे चोट के निशान प्राप्त हुए हैं, बताया जाता है कि शादी के कुछ महीने बाद से पति पत्नी में अक्सर नोक झोंक होती रहती थी और मृतिका का पति आए दिन अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था l वहीं लड़की की गोद में करीब डेढ़ साल का बच्चा भी है l वहीं बुद्ध वार सुबह नव विवाहिता पारुल का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला l