फतेहपुर में वादी श्री शुभकरन पुत्र कृपा शंकर निवासी मिर्जापुर सफदरगंज बाराबंकी जो वैभव जैन बाराबंकी के कोलगेट एजेन्सी मे सेल्स मैन का काम करता है, ने सूचना दिया कि वह टाटा मैजिक (छोटा हाथी) यूपी. 41 टी. 5683 के चालक असहार आलम पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम किन्तूर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के साथ विलौली बाजार से इसरौली बाजार में स्थित दूकान पर माल देने गया और मैजिक का चालक पास में चाय पीने चला गया। वसूली का 57916 रुपये मैजिक के अन्दर रखा था तभी स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर यूपी 53 बी.एन.5355 में बैठे दो व्यक्ति ने बैग समेत बिल बाउचर 57916/- रुपये चुरा कर भाग गये। जिसका पीछा वादी शुभकरन द्वारा किया गया लेकिन शातिर चोर भागने में सफल रहा । इस सूचना पर थाना फतेहपुर में मु.अं.सं. 51/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त घटना के अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी कर रूपये बरामद करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर, बाराबंकी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। जिसके क्रम में उ0नि0 श्री कामेश राज की टीम द्वारा दिनांक 12.02.2020 को घटना कारित करने वाले अभियुक्त विनोद तिवारी उर्फ मुन्ना बाबा पुत्र स्व0 पशुराम तिवारी निवासी ग्राम परसाबुजुर्ग थाना पुरवा बाजार जनपद गोरखपुर को समय 21.15 बजे मुखबिर की सूचना पर टोल प्लाजा अहमदपुर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से माल मशरुका के 57916/- रुपये व बिल बाउचर एवं घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर यूपी 53 बीएन 5355 बरामद हुआ । मौके से सह-अभियुक्त राजकुमार पुत्र स्व0 राम दरस निवासी ग्राम गजपुर थाना उरवा बाजार जनपद गोरखपुर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। जिस पर अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना उवरा बाजार पुलिस से सम्पर्क कर घटना के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर थाना उरवा बाजार पुलिस जनपद गोरखपुर द्वारा घटना को कारित करने वाले सह-अभियुक्त राजकुमार को गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. विनोद तिवारी उर्फ मुन्ना बाबा पुत्र स्व0 पशुराम तिवारी निवासी ग्राम परसाबुजुर्ग थाना पुरवा बाजार जनपद गोरखपुर।
2. राजकुमार पुत्र स्व0 राम दरस निवासी ग्राम गजपुर थाना उरवा बाजार जनपद गोरखपुर।
*बरामदगी-*
1. माल मशरुका 57916 रुपये ।
2. 09 अदद बिल बाउचर दो अदद मोबाईल ।
3. एक अदद वाहन स्वीफ्ट डिजायर यूपी 53बीएन 5355 ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 12.02.2020 को समय 21.15 बजे टोल प्लाजा अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 कामेशराज थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
2. आरक्षी संदीप कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।
3. रि0का0 विपनेश कुमार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी।