तहसील फतेहपुर कस्बा सिहाली में अवैध तरीके से पटाखे की दुकान काफी समय से मोहम्मद शरीफ नमक व्यक्ति अवैध तरीके से चला रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को हुई। जिस पर कोतवाली, फतेहपुर के एसएसआई मौके पर जाकर। जांच किया और पाया बगैर लाइसेंस के दुकान चला रहा था। जिस पर एचएसआई मौके पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली जिसमें कई गत्ते पटाखों से भरे हुए दुकान दुकान से बरामद किया एसएसआई ने सामान को कब्जे में लेकर दुकान को सीज किया। मोहम्मद शरीफ नमक जेल। भेज दिया गया।
सिहाली में अवैध तरीके से पटाखे की दुकान