निन्दुरा बद्दूपुर थाना के अंतर गत लखनऊ की ओर से आ रही टाटा मैजिक महुमुदाबाद जा रही थी ग्राम हाजीपुर गाव के पास रोड के किनारे पेड़ में बंधी भैस को टक्कर मारते हुए पेड से का टकराई और टाटा मैजिक UP41 T 3545 के ड्राइवर तुरंत मौके से भाग लिया गाड़ी में बैठे यात्री काफी बुरी तरफ से घायल हो गए मोहम्मद इक़बाल (लखनऊ),कैसर बानो ,दानिब (मुंडेरी) इस्रौली
अशोक पुत्र परशुराम ,(सलारपुर )महमूदाबाद ,राम प्रकाश निर्मल पुरवा रेउसा ,फूलमती राम लाल पुरवा ,बालजती रीवा सिवा ,9 दिन का नवजात शिशु को लेकर घर जा रही थी | नवजात शिशु और इक़बाल की हालत नाजुक बताई जा रही है }
दुर्घटना स्थल पर 112 ने पहुच कर आनन फानन में एम्बुलेंस को न आता देखा कर इक़बाल की हालत नाजुक देखकर 112 से CHC घुंघटेर ले जाया गया 1 घंटे बाद एम्बुलेंस आई सभी घायलों को CHC ले गई |
अनियत्रित टाटा मैजिक पेड़ जा टकराई