बाराबंकी चौधरी पुरवा मैं चल रही पांच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिवस कथा व्यास शिव करन यादव ,ने वीर अभिमन्यु वीरता का प्रसंग बड़े ही मार्मिक ढंग से श्रवण कराया और कथा सुनने के कई नियम तरीके ढंग बताएं जिसको सुनकर करके सभी श्रोताओं का मन उमगने लगा सैलानी माता सैलानी माता पाली चौराहा के पास चल रही भागवत कथा का आज तीसरा दिवस है कथा के बाद में भंडारा भी किया जाएगा इस अवसर पर राजेश यादव मुखिया मालिक शिवम शास्त्री मनोज कुमार समर सिंह सभापति आज दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे
चौधरी पुरवा मैं चल रही पांच दिवसीय श्रीराम कथा