निन्दूरा संवाददाता की रिपोर्ट समस्त भारत देश में दिनाँक 25-03-2020 से लॉक डाउन के चलते हुए अपने सेक्टर के सभी गरीब किसान मजदूरों की नि:शुल्क सहायता की जिम्मेदारी लेते हुए पुनः आज लॉक डाउन के चौथे दिन दिनाँक 28-03-2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशों का पालन करते हुए ( सोशल डिस्टेंसिंग ), अपने सेक्टर के ग्राम रामपुर मे सभी गरीब परिवार के पालन-पोषण हेतु अन्न दान (दाल चावल,आंटा, अनेक प्रकार की सब्जियां , बिस्कुट, चीनी, चाय की पत्ती इत्यादि ) का महान दान किया गया है। इस पुण्य कार्य पर वसीम बी.डी.सी. राम प्रवेश राम मिलन रावत विमलेश रंजीत पप्पू सुनील इत्यादि लोग उपस्थित रहें।अपने सेक्टर में किसी भी गरीब परिवार को भूँखा नही रहने दिया जायेगा। सभी की नि:शुल्क सहायता की जायेगी ।आप घर मे रहे सुरक्षित रहे
गरीब परिवार को अन्न दान (दाल चावल,आंटा, अनेक प्रकार की सब्जियां , बिस्कुट, चीनी, चाय की पत्ती नि:शुल्क सहायता