जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी घटना के बाद मौके पर हड़कंप गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र ग्राम धौरारह निवासी अयोध्या प्रसाद कुशवाहा पुत्र करमू सिंह 55 वर्ष व छोटे भाई शिवशंकर की घुंघटेर चौराहे पर स्थित दुकानों के बंटवारे के लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा था। मंगलवार शाम करीब पांच बजे दोनों दुकान पर खड़े थे जिसपर दोनों में विवाद होने लगा ।विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई होने लगी ।इसी बीच शिवशंकर ने दुकान में रखा फाऊड़ा से हमला कर दिया । फावड़ा लगते ही अयोध्या की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं घटना के बाद देर शाम पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ,सी ओ अरविंद वर्मा ने मौके का मुआयना किया।
जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी