केरला,गोवा से आये लोगों को बिना जांच किए भेजा गया घरों को

 बाराबंकी को सूत्रों से मिली जानकारी कुछ लोग बाहरी आ रहे हैं जिन्हें देवां तक पहुंचने की सूचना मिली जिस पर बाराबंकी  टाइम्स टीम  पहुंचकर रोक कर पूछताछ की गई जिसमें बाहर से  आ रहे लोगों ने बताया गोवा,चेन्नई, केरला से आ रहा हूं लोगों से जांच के बारे में पूछा गया जिसमें बाहर से आए लोगों द्वारा बताया गया कि मेरा चेकअप नहीं हुआ  जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी फतेहपुर बाराबंकी को सूचित किया SDM पंकज सिंह द्वारा बताया गया की इसरौली चौकी इंचार्ज कामेश राज को सूचित करता हूं मौके पर पहुंचे इंचार्ज कामेश राज ने बाहर से आए लोगों को तुरंत वहां से भगा दिया बाराबंकी टाइम्स टीम द्वारा जब पूछा गया कि बाहर से आए लोगों को क्यों भगा दिया गया तब चौकी इंचार्ज द्वारा  बताया गया कि फ़िर क्या करें मुझे बाहर से आए लोगों की जांच कराने की व रोकने की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं ना मुझे कोई  निर्देश मिले हैं तुरंत बाद बाराबंकी  टीम द्वारा इसरौली चौकी इंचार्ज से पूछा गया कि SDM फतेहपुर द्वारा आपको सूचना मिली चौकी इंचार्ज द्वारा बोला गया  की कोई फोन नहीं किया गया किसी प्रकार की कार्रवाई ना होते देख डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह को फोन लगाया गया परंतु फोन नहीं उठा जिससे प्रशासन की सुस्ती देखी