कहर,आज सुबह हुई तेज बारिश और बारिश के साथ ओलावृष्टि जिसमें बड़े-बड़े ओले गिरेने के कारण किसानों की फसल अस्त व्यस्त पुर्ण रुप से नष्ट हो गई ! किसानों की सरसों रबी की फसलों को बहुत ही नुक्सान पहुंचा है जिससे किसान बहुत ही पीड़ित हुए और उनके पास रोने के शिवा और कुछ नहीं बचा है हर बार की तरह इस बार भी इंद्र देव का कहर किसानों पर जमकर बरसा कुछ दिन पहले ही बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी और अभी आठ दिन नहीं हुए बची हुई फसले किसानों के खेतों में फिर से बबार्द हो गई है, इस बदहाली में पर रो रहा है आखिर कब तक रोएग किसान ऐसी बिनाशकारी घटनाओं से। अबकी बार वैसे भी किसान बहुत ही परेशान रहा मवेशियों से, अपनी फसलों को दिन रात मेहनत करके मवेशियों से बचाकर रखने वाला किसान बर्बाद हो गया है अब तो सारे किसान सरकार से आस लगाए बैठे है आखिर क्या करेंगी योगी सरकार।।
किसानों पर फिर से बरसा भगवान इंद्र देव का कहर