कोरोना के योद्धाओं को पीएम ने सराहा

संवादसूत्र, बाराबंकी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने रेडियो व टीवी पर लाइव प्रसारण देखा। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोग रेडियो व टीवी से चिपके रहे।


 


लखपेड़ाबाग निवासी शिक्षक संतोष वर्मा कहते हैं कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी में बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच के बीच की लड़ाई है। पीएम मोदी के मन की बात का यह संस्करण काफी संवेदनशील है। सत्यप्रेमीनगर के अरुण कुमार तिवारी, मनोज द्विवेदी ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब मैं चिकित्सकों का त्याग, तपस्या, समर्पण देख रहा हूं। तो मुङो आचार्य चरक की कही हुई बात आती है और आज वो हम अपने डाक्टरों के जीवन में हम देख रहे हैं। कानूनगोयान निवासी सुशील गुप्ता ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ने वालों की सराहना की है। खासकर नर्स बहनें, पुरूष स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक सभी साथी है जो कोरोना को पराजित करने में जुटे हैं। हमें उनसे प्रेरणा लेनी है।


 


पुलिसकर्मी कर रहे मदद:निंदूरा : कुर्सी प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने लखनऊ से पैदल अपने घर सीतापुर जनपद के तंबौर के लिए जा रहे आधा दर्जन मजदूरों को जलपान कराने के साथ उन्हें भेजने के लिए साधन की व्यवस्था कराई।