जिला संवाददाता की रिपोर्ट 24/3/ 2020 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए गिरफ्तारी अभियान के तहत तीन शातिर बदमाश पकड़े गए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देश पर फतेहपुर क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अमरीश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली फतेहपुर व थाना रामनगर की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुढिया मऊ स्टेशन के निकट करन्धा गांव के पास सावन चौहान पुत्र बाबूराम ग्राम महादेउवा थाना रेउसा सीतापुर व मुन्नू चौहान पुत्र राम नरेश चौहान अडि हापुर थाना सदरपुर उम्र 21 वर्ष विजय चौहान पुत्र बुद्धा दलपतपुर थाना तंबौर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अपने कबूल नामे में बताया कि दिनांक 21/3 /2020 की रात में गोपालपुर थाना फतेहपुर के गांव में खिड़की तोड़कर चोरी की इसी रात सरदार गंज थाना फतेहपुर एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की दिनांक 18/3/ 2020 की रात देवसानी थाना रामनगर के गांव के दो घरों में चोरी किया दिनांक 4/3/ 2020 की रात ग्राम किशनपुर थाना रामनगर दो घरों में चोरी की दिनांक 9/3/ 2020 की रात को ग्राम अमोली किरतपुर थाना रामनगर के गांव में एक घर में घुसकर अलमारी तोड़कर चोरी की रात 5/3/2020 की रात ग्राम कथा थाना मोहम्मदपुर खाला में एक घर में घुसकर चोरी किया सभी पकड़े गए बदमाशों के पास से बरामद हुए जेवर व नगदी एक फोन आईटेल ₹38000रूपये नगद पुलिस ने बरामद किया सभी अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
पकड़ा गया शातिर बदमाशों का गिरोह