नौनिहालो के पुष्टाहार को खा कर डकार रही आगनबाडी कार्य करती तहसील फतेहपुर विकासखंड सूरत गंज ग्राम पंचायत टाँडपुर तुरकौली आंगनबाड़ी कार्यकरती सरोज शुक्ला द्वारा बच्चों की दलिया पुष्टाहार वितरित नहीं किया गया ग्रामीणों द्वारा बताया गया जब कभी अधिकारी आते हैं तब आंगनबाड़ी खोली जाती है अन्यथा साल भर बंद रहती दलिया बच्चों के लिए मांगने पर आंगनबाड़ी कार्य करती द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोगकिया जाता है कहां जाता है बच्चे और पैदा करो तो दलिया ले जाओ आंगनबाड़ी की भाषा शैली से लोगों में नाराजगी देखने को मिली ग्राम पंचायत की जनता काफी नाखुश है आंगनबाड़ी से संतुष्ट ना होने के कारण लोगों मे आक्रोश जनता की माँग पूर्णतया होनी चाहिए जाँच महामारी के दौर में आंगनबाड़ी बच्चों को नहीं रहीं दे रही पुष्टाहार
आंगनबाड़ी कार्यकरती सरोज शुक्ला द्वारा बच्चों की दलिया पुष्टाहार वितरित नहीं किया