बिना लाइसेंस कीटनाशक दवा बेचीं जा रही

फतेहपुर के अंतर्गत  बेलहरा रोड बिहुरा चौराहा पर पंकज कुमार वर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा कीटनाशक दवा हुआ खाद बेचीं जा रही है पंकज कुमार वर्मा  के पास खाद का लाइसेंस है वह दिखाया गया. लेकिन कीटनाशक दवा बेचने का लाइसेंस नहीं दिखाया गया और बताया गया कि लाइसेंस रिनुअल होने के लिए पड़ा है रिनुअल होने वाले लाइसेंस की फोटो कॉपी मांगी गई लेकिन पंकज कुमार वर्मा द्वारा नहीं दिखाया गया  जहां पर खाद व कीटनाशक दवा  भेजी जा रही थी थी वहां पर ना तो कोई जीएसटी नंबर लिखा था ना ही दुकान का नाम लिखा था नहीं पता लिखा था .उच्च अधिकारी महोदय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसी बात नहीं है लाइसेंस अगर रिनुअल के लिए गया है तो रिन्यूअल होने वाले  की फोटोकॉपी होनी चाहिए मेरे हिसाब से सारे लाइसेंस रिनुअल हो चुके हैं जिले पर अभी जल्दी ऑफिस खुल गए हैं मेरा एक कर्मचारी ऑफिस में बैठता है ऐसी कोई बात नहीं है अगर लाइसेंस नहीं है दवा बेच रहे हैं तो इनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी