संवाद सूत्र अबरार खबर यूपी बाराबंकी के तहसील फतेहपुर थाना मोहम्मदपुर खाला ग्राम सरवा दादनपुर का रहने वाला मोहम्मद अनीस पुत्र समद जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज मैं गया था लाक डाउन के चलते किसी तरह वहां से भागकर बाराबंकी कुर्सी तक पहुंचकर वही रात गुजारी किसी एक रिश्तेदार के घर सुबह 28 मार्च को अपने घर आ गया इस बात की पुष्टि गांव वालों को हुई तो गांव वाले न्यूज़ टीवी देख रहे थे तभी बीबीसी न्यूज़ में इसका फोटो वायरल हो रहा था गांव वालों ने तुरंत पुलिस टीम और स्वास्थ्य टीम को जानकारी दी पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर मोहम्मद अनीस पुत्र समद को स्वास्थ्य टीम के हवाले कर दिया पूरे गांव को सैनिटाइजर से धुलाई कर दवाई डाल दी गई है अनीश को 14 तारीख तक कोरो टाइम में भेजा गया है
दादनपुर का रहने वाला मोहम्मद अनीस पुत्र समद पहुँचा बाराबंकी रिश्तेदार ke घर