जी हां एक तरफ जहां कोरोना महामारी की बीमारी को देखते हुए पूरे भारत को 3 मई तक लाकडाउन किया गया है जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसके लिए सरकार द्वारा कई नियम व कानून बनाए गए हैं जैसा कि गैस गैस एजेंसियों पर उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत सिलेंडर महिलाओं को फ्री मिलेगा. गैस एजेंसी की गाड़ियां गांव गांव जाकर सिलेंडर लाभार्थियों को देंगी. सिलेंडर वितरण करते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए सिलेंडर वितरण करने वाली गाड़ी में कुछ आवश्यक सामान होना अति आवश्यक है जैसा कि अगर गैस वितरण करते समय आग लग जाती है तो आपके पास गाड़ी में आग को बुझाने वाला सिलेंडर अग्नि रक्षक होना चाहिए. क्योंकि छोटी सी घटना कभी-कभी बड़ा रूप ले लेती है
लेकिन कुछ लापरवाह गैस एजेंसियों के मालिक ग्राम सभा मलुकपुर देवा ब्लॉक जिला बाराबंकी मलुकपुर भारत गैस और वितरण कर्मचारियों द्वारा गैस वितरण करने वाली गाड़ियों पर गैस बुझाने वाले सिलेंडर अग्नि रक्षक को नहीं लेकर चला जाता है अगर गैस वितरण समय कोई सिलेंडर फट जाए आग लग जाए तो उसको कैसे हो बुझाया जाएगा साथी गैस वितरण लेने वाले लाभार्थियों को भी आग लग सकती है नुकसान हो सकता है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भी कुछ गैस एजेंसी के लापरवाह मालिक जनता की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जो कि एक बहुत बड़ी ही समस्या है इस तरह की घटना भविष्य में ना हो इसके लिए लापरवाह गैस एजेंसियों के मालिक को चेतावनी देना आवश्यक है
गैस एजेंसियों में लापरवाही गाड़ियों में नहीं है अग्निशामक यंत्र