जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के उत्तराधिकारी श्रद्धेय पंकज जी महाराज के आदेशानुसार जय गुरुदेव सुमिरन ध्यान भजन केंद्र सेमरा देवा बाराबंकी की  तरफ से चल रहा  भोजन वितरण का कार्य

कहते हैं कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना इससे बड़ा कोई और धर्म नहीं होता | और इसे सभी धर्मो में एक जैसा ही बताया गया | फिर चाहे वह इस्लाम हिंदू हो या बौद्ध धर्म हो या फिर कोई अन्य धर्म हो जनपद बाराबंकी में भूख और मुफलिस को झेल रहे लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं बाराबंकी मे आज 9 दिन से लगातार हर रोज गांवों के गरीब तबका के लोगों के लिए भोजन- खाना खिलाने पहुंच जाते हैं वो  पैसे से तो अमीर नहीं है लेकिन उनका दिल इतना बड़ा है कि पूरी दुनिया समा जाए| भूख का कोई धर्म नहीं होता,भूख की कोई जात नहीं होती भूखे को चाहिए केवल पेट भर भोजन  वह किसी को भी भूखा सोने नहीं देंगे  कभी-कभी अपने घर से अपने द्वारा खुद ही भोजन खाना बना कर गरीबों को  खिलाते है उनके इस नेक काम को देखकर अब दूसरे लोगों का सहारा भी मिल रहा है रामहेत यादव (रसिया) सत्येंद्र यादव, नरेंद्र यादव ,सरवन यादव, हर रोज लगभग 150 से ज्यादा लोगों का पेट भरते है, कुर्सी, टिकैतगंज, मदारपुर ,अनवारी , मातनपुरवा, कल्लू पुरवा, दौलतपुर, इसके अलावा जनपद बाराबंकी के कई अन्य क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को भोजन वितरित हुआ जनता कर्फ्यू (लाकडाउन) के नियमों का पालन करते हैं प्रशासन से मिली पुलिस टीम भी अपने वाहन से जागरूक भी कर रही है  श्रद्धेय पंकज जी महाराज के  धर्म प्रचारक रामहेत  यादव ने लोगों से लाकड़ाउन का पालन करने का आवाहन भी  किया उनके जिगर में मजदूरों की खिदमत का अटूट भाव है जो उन्हें हर दिन सैकड़ों लोगों को भरपेट खाना खिलाने की हिम्मत देता है


 जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था श्रद्धा पंकज जी महाराज की ओर से ध्यान केंद्र सेमरा देवां बाराबंकी  की तरफ से  भूखों को भोजन प्रसाद वितरण करते हुए व्याश रामहेत यादव( रसिया),