बाराबंकी फतेहपुर ग्राम पंचायत सैलक के कोटेदार रामदीन कर रहे हैं अपनी मनमानी लाक डाउन में नोवोल वायरस की महामारी मैं एक दूसरे की मदद करने की बात चल रही है सरकार ने गरीबों की उचित दाम पर राशन देने की अपील कर रही है पर आए दिन कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम पंचायत सैलक के कोटेदार रामदीन 6 यूनिट की राशन 30 किलो तो दे दिया परंतु रु72 के जगह पर रु90 लेता है सूत्रों के अनुसार पता चला कि वह अपनी मनमानी कर रहा है बाराबंकी टाइप्स के पत्रकार फतेहपुर संवाद सूत्र मोहम्मद अबरार जी ने जब उस कार्ड धारक और कोटेदार को आमने-सामने रूबरू करवाया गया तब कोटेदार रामदीन ने कार्ड धारक को गलत साबित कर दिया कार धारक साहब बयान कर रहा है कि हम थे यूनिट का दाम रु90 दिए हैं कोटेदार कह रहा है कि हमने इसे रु72 लिए हैं इस तरह से यादि लोगों को जांच पड़ताल किया गया कोटेदार के खिलाफ बहुत सारे गलत तरीके से पैसे लेने की मामले सामने आया परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
कोटेदार कर रहे मन मानी लाक डाउन का उठा रहे फायदा