कोटेदार कर रहे मन मानी लाक डाउन का उठा रहे फायदा

बाराबंकी फतेहपुर ग्राम पंचायत सैलक के कोटेदार  रामदीन कर रहे हैं अपनी मनमानी लाक डाउन में नोवोल वायरस की महामारी मैं  एक दूसरे की मदद करने की बात चल रही है सरकार ने गरीबों की   उचित दाम पर राशन देने की अपील कर रही है पर आए दिन कोटेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं ग्राम पंचायत सैलक  के कोटेदार रामदीन 6 यूनिट की राशन 30 किलो तो दे दिया परंतु रु72 के जगह पर रु90 लेता है  सूत्रों के अनुसार पता चला कि वह अपनी मनमानी कर रहा है बाराबंकी टाइप्स के पत्रकार फतेहपुर संवाद सूत्र मोहम्मद अबरार जी ने जब उस कार्ड धारक और कोटेदार को आमने-सामने रूबरू करवाया गया तब कोटेदार रामदीन ने कार्ड धारक को गलत साबित कर दिया कार धारक साहब बयान कर रहा है कि हम थे यूनिट का दाम रु90 दिए हैं कोटेदार कह रहा है कि हमने इसे रु72 लिए हैं इस तरह से यादि लोगों को  जांच पड़ताल किया गया कोटेदार के खिलाफ बहुत सारे गलत तरीके से पैसे लेने की मामले सामने आया परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई


Popular posts
Barabanki News: वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई थाना घुघंटेर क्षेत्र के ठेकेदारों में मची हलचल
चित्र
Barabanki News: महाकुंभ मेले में आग, गीता प्रेस के 180 कॉटेज जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, एक घंटे में काबू पाया; CM योगी पहुंचे
चित्र
Barabanki News: जमीन विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत तीन बच्चों के सर से हट गया पिता का साया
चित्र
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध पेड़ कटान का मामलाः देवा रेंज में बिना अनुमति जामुन-शीशम के पेड़ काटे, सीतापुर के ठेकेदार पर केस दर्ज
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर में तहसीलदार और पंचायत अधिकारी का औचक निरीक्षणः हाट बाजार और अन्नपूर्णा भवन का किया दौरा, दिए निर्देश
चित्र