लाकडउन का आदेश हुआ तभी से निरंतर उमेश यादव हर रोज राजधानी लखनऊ के गरीब तबका के लोगों  को दे रहे भोजन

कहते हैं कि भूखे को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा काम कोई और नहीं होता , और इससे सभी धर्म मे एक जैसा ही बताया गया  फिर चाहे वह इस्लाम हो हिंदू हो बुद्ध हो या फिर कोई अन्य धर्म हो |उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक शख्स भूख और मुफलिस को झेल रहे लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं | है लखनऊ के उमेश यादव |जब से लाकडउन का आदेश हुआ तभी से निरंतर उमेश यादव हर रोज राजधानी लखनऊ के गरीब तबका के लोगों  के लिए भूखों को खाना खिलाने पहुंच जाते हैं| वह पैसे से अमीर तो नहीं लेकिन उनका दिल इतना बड़ा है कि इसे पूरी दुनिया समा जाए | भूख का कोई धर्म नहीं होता है भूख की कोई जात नहीं होती भूखे पेट को चाहिए केवल भोजन | उमेश कुमार  यादव ने यह मुहिम छोड़ी है कि वह किसी को भी भूखा सोने नहीं देंगे| शुरुआत में तो वह अपने घर से खुद ही खाना बनाकर गरीबों को खिलाते थे | उनके इस नेक काम को देखते हुए अब दूसरे लोगों का सहारा भी मिल रहा है |उमेश यादव हर रोज लगभग 150 से ज्यादा लोगों का पेट भरते हैं| टेढ़ी पुलिया जानकीपुरम विकासनगर खुर्रम नगर बहादुरपुर पॉलिटेक्निक इसके अलावा जनपद लखनऊ के कई अन्य क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को भोजन वितरित करते हैं  जहां एक तरफ जनता कर्फ्यू ( लाकडउन) के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन से मिली पोस्टर से जागरूक भी किया जा रहा |उन्होंने लोगों से लाक डाउन का पालन करने का आवाहन किया |उनके जिगर में मजदूरों की खिदमत का अटूट भाव है जो उन्हें हर दिन सैकड़ों लोगों को भरपेट खाना खिलाने की हिम्मत देता है|  राघवेंद्र सिंह यादव (बब्लू) प्रधान . पुष्पेंद्र सिंह .हेमंत कुमार मिश्र .उपेंद्र यादव. बलवीर सिंह यादव सहित पुलिस  की टीम भी उपस्थित रही


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र