नोवेल कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रशासन द्वारा सारे नियम कानूनों को बहुत ही सख्ती से पालन कराया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर कुछ लापरवाह व्यक्तियों द्वारा इस को हल्के में लिया जा रहा है जी हां आपको बताता जलते हैं कि देवा कोतवाली बाराबंकी के समीप एक्स शिवम खाद भंडार नाम से दुकान है इस दुकान पर खाद व कीटनाशक की दवा किसानों को बेची जाती है लेकिन इनके पास मौके पर खाद का लाइसेंस दिखाया गया पुराना कीटनाशक दवा का लाइसेंस इनके पास मौजूद नहीं था बताने लगे घर पर रखा है दुकान मेन रोड देवा पर है लाइसेंस घर पर आराम कर रहा है