उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला के नगर पंचायत कस्बा बेलहरा में दिनाक 7अप्रैल को C O साहब ने कर्मचारियों की मदद से बेलहरा के हर एक गली में सेटिनाईजर स्प्रे करवाया गया तथा नगर पंचायत बेलहरा में गरीब असहाय लोगो को लंच भी बाटा गया बेलहरा के सभा सद अयाज़ खां ने लंच के साथ मास्क और अवशयक वस्तुओं का वितरण किया नगर पंचायत बेलहरा के लोगो को दिलासा देते हुए कहा की आप लोग लाकडाउन का पालन अवश्य करे सभी लोग आप अपने घर में ही रहे कोई अति अवश्य कार्य हो तभी अपने घर से निकले कोरोना वायरस से बचने का सही तरीका और इलाज है नगर पंचायत बेलहरा में किसी प्रकार के कोई कमी नही आने देंगे
नगर पंचायत बेलहरा के हर एक गली में सेटिनाईजर स्प्रे करवाया गया