देशभर में महामारी एवं क्रोना वायरस की बीमारी को देखते हुए सरकार द्वारा जो सार्वजनिक वितरण पाली के अंतर्गत राशन वितरण करने का आदेश जारी किया था उस आदेश का पालन block Deva तहसील नवाबगंज ग्राम सभा मंडोरा के राजकीय उचित दर विक्रेता द्वारा नियमानुसार किया जा रहा है राशन कार्ड धारकों को डेटॉल साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की गई है अंगूठा लगाने वक्त हाथों में सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी कराया जा रहा है वह अंतोदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन सरकार के आदेशानुसार निशुल्क प्रदान किया जा रहा है का धारकों को दूरी बनाकर नियमानुसार राशन वितरण किया जा रहा है
सार्वजनिक वितरण पाली के अंतर्गत राशन वितरण