बाराबंकी तहसील फतेहपुर कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह एलर्ट मोड पर है जहां कई जिलों को सीज किया गया वही अपना काम पूरी तरह निभा रहे हैं फतेहपुर नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी नगर पंचायत द्वारा हर मोहल्ले हर वार्ड और हर गली गली को सेनीटाइज किया और कचहरी तहसील कोतवाली के अंदर हर गाड़ी सभी निवास को किया गया सेनीटाइज सभी नालियों में चूना डाला गया और साफ सफाई की गई
तहसील फतेहपुर में हर गली हर मोहल्ला और कोतवाली को किया गया सेनीटाइज