दिनांक 06.04.2020*
थाना मो0पुर खाला पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा धोखाधड़ी कर बेच रहे मोटर साइकिलों के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार. कब्जे से कुल 77 अदद मोटर साइकिलें बरामद। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डां अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सभी थानाध्यक्षों को जनपद में धोखाधड़ी करके कम्पनियों द्वारा जनता को नुकसान पहुंचाने के सम्बन्ध में अभिसूचना एकत्र कर कार्यवाही के निर्देश दिये थे, ऐसी कम्पनियां लुभावने प्रस्ताव देकर अनजान व्यक्तियों को फंसाकर उनहे अर्थिक नुकसान पहुंचा देती है, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आर0एस0 गौतम के निर्देशन और क्षेत्राधिकार फतेहपुर श्री अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला श्री मनोज कुमार शर्मा ने एकत्र की गयी एक अभिसूचना को विकसित किया। ऐसी जानकारी मिली की कुछ लोग एक संगठित गिरोह बनाकर स्थानीय निवासियों के साथ बड़े स्तर पर ठगी कर रहे है, इनके मोडस आपरेंडी में किसी व्यक्ति द्वारा किसी एजेंसी से मोटर साइकिल/स्कूटी खरीदने के बाद उसकी आई0डी व अन्य विवरण प्राप्त कर लिया जाता है। उसके बाद कुट रचना करके अन्य व्यक्ति का फोटो लगाकर उसी विवरण पर अन्य गाड़ी भी फाइनेंस करा ली जाती है।ऐसी गाड़ियों को सामान्य ग्रामीण ग्राहकों को उनके वास्तविक मूल्य से कुछ कम दाम पर यह कहकर बेच दिया जाता है कि यह मोटर साइकिल आर्मी कैन्टीन से निकली है, इसलिए सस्ती और अन्य व्यक्ति के नाम से है, एक साल बाद धारक के नाम स्थानान्तरित हो जायेगी। उधर फाइनेन्स कम्पनी जब प्रपत्रों के अनुसार पते पर जाती है तो वह व्यक्ति एक मोटर साइकिल खरीदना तो बताता है परन्तु अन्य खरीदी मोटर साइकिल के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करता है। इस गिरोह द्वारा कतिपय एजेंसी, बैंक,इन्श्योरेंस कम्पनी के कर्मियों को मिला कर यह धन्धा किया जा रहा है।
इस विकसित सूचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.04.2020 को समय करीब 11.50 बजे बेलहरा मार्ग पर बाबा साहब चौराहे पर दौरान चेकिंग चार व्यक्तियों को थानाध्यक्ष मोहम्मदपुर खाला व स्वाट टीम द्वारा अलग-अलग मोटर साइकिल को चलाते हुए बिना मास्क लगाये हुए आते दिखाई पड़े कि पुलिस द्वारा रोकने के संकेत पर उपरोक्त लोग मोटर साइकिल से पीछे मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस बल की तत्परता से चारों अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अलग-अलग मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्तगण की निशांदेही पर पुलिस बल द्वारा कुल मोटर साइकिल संख्या- 77 बरामद की गयी है- स्पलेन्डर प्लस एवं सुपर स्पलेन्डर - 49, बुलेट-4, अपाची-4, स्कूटी-2, यामहा- 2, एच.एफ. डीलक्स-13, टी.वी.एस.-3 बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मोहम्मदपुरखाला पर मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र राम दिनेश निवासी ग्राम बरैया थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. कफिल अहमद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम टेसवा सलेमचक थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी हाल पता नवीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. अंजर पुत्र मुन्ना उर्फ असलम निवासी ग्राम पीरबटावन नयी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. पुन्ना पुत्र मो0 अली निवासी ग्राम बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*नाम पता वांछित अभियुक्तगण-*
1. फिरोज अख्तर उर्फ शानू पुत्र मुन्ना निवासी मचैची थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. मो0 रेहान उर्फ सहीम निवासी पीरबटावन निकट फेयर बेकरी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
3. मंसूर पुत्र शब्बीर खां निवासी पट्टी बेलहरा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
4. मो0 उबैद पुत्र मो0 इसहाक निवासी सूरतगंज थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी।
5. मन्नान निवासी टिकरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. रवी मसीह पुत्र हजारी लाल निवासी गाँधी ग्राम थाना पी.जी.आई. जनपद लखनऊ।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय:-*
दिनांक 05.04.2020 को समय 11.50 से 20.10 बजे तक बाबा साहब चैराहा कस्बा बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
*बरामदगी विवरण:-*
कुल मोटर साइकिल संख्या- 77
01. मो0सा0स्पलेन्डर प्लस व सुपर स्पलेन्डर – 49
02. मो0सा0 बुलेट-4
03. मो0सा0 अपाचे-4,
04. मो0सा0 स्कूटी-2,
05. मो0सा0 यामहा- 2,
06. मो0सा0 एच.एफ. डीलक्स-13
07. मो0सा0 टी.वी.एस.-3
*आपराधिक इतिहास सुरेन्द्र कुमार:-*
1.मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ।
2. मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास कफिल:-*
1.मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ।
2.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*आपराधिक इतिहास अंजरः-*
1.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
*आपराधिक इतिहास पुन्ना:-*
1.मु0अ0सं0 139/2020 धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।
*विशेष पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गैंग है। जिसका मुखिया लखनऊ निवासी रवि मसीह है। अभी थाना हुसैनगंज लखनऊ में इसी गैंग के चार लोग पकड़े गये थे, हम लोग एच.डी.एफ.सी. बैंक लखनऊ में फर्जी कागजात फर्जी आई.डी. फोटो लगाकर लखनऊ स्थित पी-5 शोरूम मोटर्स उतरेठिया, सन मोटर्स चिनहट, स्कूटी हाण्डा शोरूम कामता, बुलेट श्रेया आटो मोबाइल तेली बाग सुनील आटो ऐजेन्सियों से फर्जी आधार कार्ड लगाकर दूसरे की फोटो व पता लगाकर तथा एजेन्सियों का कागजात देकर इनवाइस पेपर तैयार कर एजेन्सियों से गाड़ी फाइनेन्स करवाते थे तथा आर.टी.ओ. कार्यालय लखनऊ में उपरोक्त फर्जी नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर कम दाम पर बाराबंकी जनपद में बेलहरा व सूरतगंज थाना क्षेत्र मो0पुर खाला, जैतपुर थाना क्षेत्र जहांगीराबाद क्षेत्र में व कस्बा कोतवाली नगर बाराबंकी में विभिन्न स्थानों पर ग्रहाकों को बेच देते थे। अब तक बैंक की फाइनेन्स की कोई किस्त बैंको को नहीं दी गयी है। अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार कफिल थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ के मु0अ0सं0 61/2020 धारा 406, 419, 420, 411, 467, 468, 41, 120बी, 471 आई.पी.सी. में वांछित है।
*पुलिस टीम:-*
1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा थाना मो0 पुर खाला जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 हरिशचंद्र यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 राजकिशोर दुबे थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
4. उ0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
5. का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 मनोज कुमार, का0 आकाश कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
6. का0 सर्वेश कुमार, का0 सुनील चौधरी, का0 अकिंत तोमर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
7. का0 उमेश पटेल, का0 सुभाष, का0 पंकज कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
8.का0 मो0 जुनैद,का0 आदिल हासमी, का0 मनीष यादव,का0 प्रवीण शुक्ला स्वाट टीम टीम जनपद बाराबंकी।
[06/04, 7:31 PM] Awadhesh Sir: *बरामद वाहनों का विवरण*
1. UP41AJ 2006 का चेंचिस न0 MBLJA05EWH9V23307 इंजन न0 JA05ECH9B22881
2. UP32HT 3985 सुपर का चेंचिस न0 MBLJA05EWH9B21863 इंजन न0 JA05ECH9B21494
3.UP32HZ4959 का चेंचिस न0 MBLJA05EMG9E01301 इंजन न0 JA05ECG9E03061
4. UP 32 AJ 7415 जिसका चेसिस न0 MBLJAR033J9E14146 इंजन न0 JA05EGJ9E33964
5. मो0 सा0 जिसपर नम्बर नही है जिसका चेसिस नम्बर MBLJAW096K9G83245 इंजन न0 JA05EGRSG25584
6.मो0सा0 जिस पर नम्बर नही अंकित है चेसिस न0 ME34355F2LB8L2562 इंजन न0 U355PILB993109
7. UP32JK9796 चेसिस न0 ND634CE61H2K63185 इंजन न0 CE6KH2062459
8. UP32KQ7383 चेसिस न0 ME3U355C1KC92 इंजन न0 U355C1KCO27041
9. मो0सा0 UP32KM 2253 चेचिंस न0 MD634BG47K2A02808 इंजन न0 BE4AK2802750
10. UP32KA0978 मो0सा0 चेंचिस न0 MD634BE49J2E72868 इंजन न0 BE4E728726642
11. UP32KG 0173 चेंचिस न0 MD625GF16J1A34194 इंजन न0 JF1AJA531093
12. UP32KL 7835 चेंचिस न0 MD634BE44K2L5944 इंजन न0 BE4A K28L3885
13. मो0सा0 जिसपर न0 नही है जिसका चेंचिस न0 MBLAW095K9D14831 इंजन न0 JA05EGK9D35099
14. मो0सा0 UP32KH 5832 चेंचिस न0 MBLHAR08XJHJ07764 इंजन न0 HA10AGJHJA 7862
15. UP32JJ 1349 चेंचिस न0 MBLJAR03XH9F23052 इंजन न0 JA05EGH9F06010 व मो0सा0 16. UP32HB 7669 चेंचिस न0 MBLJA05EMG9E20261 इंजन न0 JA05ECG9E04036
17. UP32 JB6460 चेंचिस न0 MBLJAR038H9G11355 इंजन न0 JA05EGH9G19470
18.मो0सा0 जिसपर न0 नही अंकित है चेंसिस न0 MBLJAR037J9JL3324 इंजन न0 JA05EGJ9521563
19. मो0सा0 न0 UP32KP 0128 चेंचिस न0 MBLJAW061K9B16298 इंजन न0 JA06EHK9B16333 20. UP32 KS 0887 चेंचिस न0 MBLJAW091K9D59801 इंजन न0 JA05EGK9D09222
21. UP32KM 3891 चेंसिस न0 MBLHJAR086HA03330 इंजन न0 HA10AGKHA43403
22. UP32 KX 5348 चेंसिस न0 MBLJAW098K9E63251 इंजन न0 JA05EGK9E07980
23.मो0सा0 जिसपर न0 नही अंकित है चेंसिस न0 MBLHAR087JHF49209 इंजन न0 HA10AGJHFG1974
24. मो0सा0 न0UP32KH4504 चेंचिस न0 MBLHAR082JHL54731
25. UP32 KM4763 चेंचिस न0 MBLJAR03XK9B08384 इंजन न0 JA05EGK9V08362
26. UP32JS 4370 चेसिस न0 MBLJAR030J9C01977 इंजन न0 JA05EGJ9C01445
27. UP 32 GW 2038 चेसिस न0 ME1RG06160049945 इंजन न0 G3C7EO058837
28. UP32JY 6529 चेंचिस न0MBLHAR050J4F01497 इंजन न0 HA11EPJ4F01351
29. UP32 KR7920 चेंचिस न0 MBLJW094K9C691 इंजन न0 JA05EGK9C37254
30. UP32JJ 3168 चेंचिस न0 MBLJAR035H9LO4934 इंजन न0 JA05EGH9LO5175
31. UP32KR 3858 चेंचिस न0 MD625HF19K1B19425 इंजन न0 KF18B1619886
33. UP32 KX 5687 चेंचिस न0 MD625PF57J3B02770 इंजन न0 PF5BJ1400696
34. UPJZ8608 चेंचिस न0 MBLHARZ04JHG13773 इंजन न0 HA11ENJHG19372
35. मो0सा0 जिसपर न0 नही अंकित है मो0सा0 सुपर स्पेलेन्डर चेंसिस न0 MBLJAR039J9F14607 इंजन न0 JA05EG59F33118
36. मो0सा0 जिसपर न0 नही है हीरो स्पेलेन्डर सूपर चेंसिस न0 MBLJAW090K9KO1575 इंजन न0 JA05FGK9K14497
37. UP32JR6748 चेचिस न0 ME3U5S5F1JA126586 इंजन न0 U5S51JA016194
38. UP32 KA 4244 चेंचिस न0 ME3435E2JG216U3011K02018 इंजन न0 4355C2JF177372
39. मो0सा0 जिसपर न0 नही अंकित है चेंचिस न0 MBJAW099K9K16026 इंजन न0 JA05EGK9K28815
40. स्कूटी जिसपर न0 नही अंकित है चेंसिस एवं इंजन न0 गाडी गन्दी होने के कारण स्पष्ट नही हो पा रहा है
41. UP32 JS5596 चेंसिस न0MBLJAR031J9B11642 इंजन न0 JA05EJ9B04263
42. UP32JS 7453 चेंसिस न0 MBLJAR03XJ9C04045 इंजन न0 JA05EGJ9C04223
43. UP32KX5356 चेंसिस न0 MBLHAC025KHG14176 इंजन न0 JAEE11EMRHG15619
44. मो0सा0 जिसपर न0 अंकित नही है । चेंसिस न0 MBLHAR204JGJ02119 इंजन न0 HA11ENJGJ01938
45.मो0सा0 जिसपर न0 नही अंकित है चेंसिस न0 MBLJARD36H9F20388 इंजन न0 JA05EGH9F26971
46. मो0सा0 जिसपर न0 अंकित नही है चेंसिस न0 MBLJAW09XK9G21962 इंजन न0 JA05EGK9GS1349
47. मो0 सा0 जिस पर नम्बर अंकित नही है MBLHAW020KHK00496 इंजन न0 HA11ENKHK00842
48.UP32 HB 4249 चेसिस न0 MB2JA05EM49D08959 इंजन न0 JA05ECL9D24293
49.UP32 LA6498 चेसिस न0 MBLJAW098K901548 इंजन न0 JA05EGK9K14673
50. UP32JY1757 चेंसिस न0 MBLJAR039H9E21502 इंजन न0 JA05EGH9E22893
51. UP32HH0728 चेंसिस न0 MBLJA05EMGAB30957 इंजन न0 7A05ECG9B29277
52. UP32GX 0989 चेंसिस न0 MBLJA05EM49316062 इंजन न0 JA05ECG9B124
53.UP32 HT6846 चेंसिस न0 MBLJA05EWH9B35794 इंजन न0 7A05ECH 9B30532
54. UP32 KM 9972 चेंसिस न0 MBLHAR20XJ9L05228 इंजन न0 HA11ENJ9208926
55. UP32 JY 4375 चेंसिस न0 MBLJAR031J9E23279 इंजन न0 JA05ECJ9E43437
56.मो0सा0 जिसपर न0 अंकित नही है चेंसिस न0 MBLJAW099K9L53662 इंजन न0 JA05EGK9L08989
57.मो0सा0 जिसपर न0 अंकित नही है चेंसिस न0 MBLJAW099K9B25470 इंजन न0 JA05ECG9F50779
58.मो0सा0 जिसपर न0 अंकित नही है चेंसिस न0 CHMBLHAR080JHL11246 इंजन न0 HA1014JHLF5339
59.मो0सा0 जिस पर न0 अंकित नही है चेंसिस नम्बर MBLHAW094KHGO9164 इंजन न0 HA101GKAH614641
60.UP32 KQ5679 चेंसिस न0 ME4JFF0BKJ7118612 इंजन न0 JF50E78118632
61.मो0सा0 न0 UP41 AD8767 चेंसिस न0 MBLJA05EMG9E31334 इंजन न0 जेA05ECG9E20326 62. अपाचे मो0सा0 खुली हुई जिसका चेंसिस न0 MD634BE46H253138 इंजन न0 BE4EH2054004 63.मो0सा0 न0 UP32JF 5876 चेंसिस न0 MBLHARO8XHHJA4490 इंजन न0 HA10AGHHJG9420
64. UP32JK 7308 चेंसिस न0 MD6256F14H1F25776 इंजन न0 GF11FH1826005
65.मो0सा0 न0 UP32HR 1763 चेंसिस न0 MBLJA05EWH9A12575 इंजन न0 JA05ECH9A12457 66. UP32HX 6852 चेंसिस न0 MBLJARO3JH9E21448 इंजन न0 JA05EGH9E22314
67. UP32HM2137 चेंसिस न0 MBLJA 05EWG9K08137 इंजन न0 JA05ECG9K38158
68. UP32JH 9021 चेसिंस न0 MD625GF10H1G47115 इंजन न0 GF16H1847152
69.UP32JX7194 चेंसिस न0 MBLJARO3479E24667 इंजन न0 JA05EGJ9E44578
70. UP32JT 9314 चेंसिस न0 MBLHARO87H11M08079 इंजन न0 HA10AGHHMF6095 71.UP32JT 2448 चेंसिस न0 MBLJAR16679C09770 इंजन न0 JA06EH79C11111
72. UP32HY 8464 चेंसिस न0 MBLJAR032H9E51540 इंजन न0 JA05EGH9E52086
73. UP32KL9694 चेंसिस न0 MBLJAR03179E11229 इंजन न0 JA05EGJ9E31727
74. UP32HQ6303 चेंसिस न0 MBLH10CGGH166554 इंजन न0 HA10ERGHM71180
75. UP32HW3797 चेंसिस न0 MDLHAR230H9B09855 इंजन न0 HA11ENH9B12436
76.UP32JB7355 चेंसिस न0 MBLJAR036H9F35666 इंजन न0 JA05EGH9F0957
77.UP32KL 1846 चेंसिस न0 ME1RG521AJ0058051 इंजन न0 G3K5E0056648
थाना मो0पुर खाला पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा धोखाधड़ी कर बेच रहे मोटर साइकिलों के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार. कब्जे से कुल 77 अदद मोटर साइकिलें बरामद।*