23 मई से किराना, दूध व ब्रेड की दुकानों का समय परिवर्तित
सीतापुर जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि व्यापारिक संगठनों के द्वारा जनता की सुविधा के दृष्टिगत यह मांग की गई थी कि किराना, दूध व ब्रेड की दुकानों का समय पूर्व की भांति प्रातः 7 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक खोली जाय। जनपदवासियों की सुविधा के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 23 मई 2020 (शनिवार) से दूध, ब्रेड एवं किराने की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से खुलेगी एवं मध्याह्न 12 बजे बंद होगी। यह व्यवस्था पूरे जनपद में लागू होगी। दूध एवं ब्रेड पर साप्ताहिक बंदी लागू नही होगी।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रायः देखा गया है कि कुछ मुख्य सड़कों पर ठेले लगाकर फल, सब्जी, बेची जा रही है। यह उचित नही है। उन्हें गलियों में घूमकर बेचने के निर्देश दिये गए है। इसके अतिरिक्त फल के ठेलो या दुकानों पर जूस, कटे हुये फल, चाय, गोलगप्पे, चाट, चाय, गन्ने का जूस आदि बेचा जाना प्रतिबंधित है। ऐसा करते हुए जो भी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग के मोबाइल वाहनों द्वारा इस प्रकार नियमों का उल्लंघन करने वालों की फोटोग्राफी भी करायी जा रही है। ऐसे लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।,
23 मई से किराना, दूध व ब्रेड की दुकानों का समय परिवर्तित