रामपुर मथुरा सीतापुर 29 मई
दरवाजे पर बंधी गाय को चोरी से ले जाकर जंगल में काटकर मांस बिक्री किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
थाना रामपुर मथुरा के चौकी चांदपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत करनापुर के ग्राम फतहापुर निवासी राजेश कुमार पुत्र भगवन्त प्रसाद ने शाम को बछड़े को दूध पिला कर अपनी गाय खूंटे से बांधकर स्वयम खा पीकर सो गया। रात दो बजे राजेश की आँख खुली तो देखा कि गाय खूंटे से गायब थी , गाय की तलाश गाँव में राजेश अपने पिता भगवन्त प्रसाद के साथ करने लगा ,गाँव में जब गाय नहीं मिली तो खेतों की ओर गाय को तलाश करने लगे । सुबह करीब पांच बजे करना पुर गांव के पास शत्रोहन के खेत में कटी पिटी हालत में गाय का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है तथा पास में तमाम दूर तक खून बिखरा पड़ा है। यह देख कर राजेश ने घटना की जानकारी डायल 112 नम्बर पर फोन कर करके दी, तथा थाना रामपुर मथुरा को भी गोकुशी की सूचना दी । थानाध्यक्ष सजंय सिंह व सीओ अखण्ड प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया उसके बाद जेसीबी से गड्ढा खोद कर गौवंश दफना दिया गया । कुछ गौ वंश के अवशेषों को जाँच के लिए भेज दिया । राजेश कुमार ने बताया कि मुझे शंका है कि भूतई पुत्र खजांची निवासी चोरहा चाँदपुर व उसके साथियों ने मिलकर मेरी गाय को चुराया है और हत्या की है । थानाध्यक्ष सजंय कुमार ने बताया कि वादी की तहरीर पर एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। ममाले को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतारा गाय माता को मौके पर पहुँच पुलिस ने जी. सी. बी. से दफनाया थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा सीतापुर