जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतपुर का रहने वाले दीपक पुत्र छोटेलाल फतेहपुर से वापस घर जा रहे थे रास्ते में सिहाली के तरफ से आ रहे अन्नू पुत्र पप्पू फतेहपुर की तरफ ग्राम असोहना के पास दीपक ने अनु को बाइक से जोरदार टक्कर मार दी दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जाता है कि दीपक नशे में भी था दोनों को 112 नंबर पर कॉल किया गया तैनात दीवान प्रवेश कुमार कांस्टेबल दिलीप. दोनों ही पूरी बहादुरी के साथ तुरंत फतेहपुर सीएचसी में भर्ती करवाया डॉ बी के श्रीवास्तव ने तुरंत दोनों का इलाज शुरू कर दिया दोनों को चोट को देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है
नशे में मारी जोरदार टक्कर दोनों हुए घायल