दिनांक 04/05/2020 को साईं पी0जी0 कॉलेज बेलहरा रोड फतेहपुर बाराबंकी को प्रशासन द्वारा सेन्टर बनाया गया है जिसका निरीक्षण माननीय विधायक श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा जी, उप जिला अधिकारी महोदय श्री पंकज जी, तहसीलदार महोदया, नायब तहसीलदार एवं समस्त तहसील प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें प्रवासी मजदूरों कोरांटाइन सेन्टर कर 14 दिन तक किया गया था उनकी समस्त दिनचर्या, देखभाल एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिदिन जलपान एवं उचित भोजन की व्यवस्था की गई थी उक्त निरीक्षण हेतु महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विपिन राठौर जी एवं राष्ट्रीय सेवा इकाई पी0जी 0कॉलेज के श्री डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ला जी, श्री के0 के0 वर्मा जी, श्री दीपक वर्मा जी कोरांटाइन सेन्टर रह रहे प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद के साथ साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी और दैनिक क्रिया उपभोग हेतु किट प्रदान की गई जिसमें साबुन मार्क्स गमछा कंघा सैनिटाइजर मंजन ब्रश इत्यादि सामग्री 14 दिन कोरनटाइन होने के बाद उन्हें सही सलामत घर भेजा गया
साईं पी0जी0 कॉलेज बेलहरा रोड फतेहपुर कोरांटाइन ब्यक्ति को भेजा गया घर