लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित अपने गांव जाने की जद्दोजहद में सोमवार रात जान गंवानी पड़ी। मथुरा-भरतपुर मार्ग पर ऊमरी गांव के सामने मेटाडोर (डीसीएम) और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत में प्रवासी मजदूर के एक ही परिवार के छह लोगों समेत सात की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कोई 35 मजदूर मथुरा के आंबेडकर नगर में रहकर काम करते थे। बीते दिवस किसी ने इन्हें जाजमपट्टी स्थित एसवीएस स्कूल से छतरपुर बस जाने की गलत जानकारी दे दी। जाजमपट्टी तक जाने के लिए इन्होंने किराए पर पांच टेंपो किए। मथुरा-भरतपुर मार्ग पर गांव ऊमरी के सामने रात 12 बजे भरतपुर की ओर से आ रही मेटाडोर से एक टेंपो की भिड़ंत हो गई। मेटाडोर में फंसकर टेंपो काफी दूर तक घिसटता गया। हादसे में टेंपो सवार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव पटली बसरा निवासी छह लोगों की मौत हो गई। टेंपो चालक को भी गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दि