वेटरेनस इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

दूर, किसान, जवान के साथ हो रही अनदेखी पर वेटरेनस इंडिया के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश सूबेदार मेजर जयप्रकाश मिश्र ने बताया कि आज मजदूर, किसान और जवान के साथ बहुत ही अनदेखी हो रही है । मजदूर सड़कों पर ठोकर खाकर गिर रहा है, शहर से गांव के तरफ पलायन हो रही है, मजदूर कई सौ किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है तो किसान को प्रकृति ने अपने चपेट में ले लिया है । उसकी लागत भी नहीं निकल पाई और जो कुछ भी निकला उसका सही मूल्य नहीं मिल रहा है। किसान कर्ज से दबा हुआ है वहीं पर पूर्व सैनिकों की महंगाई भत्ता रोक दी जा रही है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी किसान, मजदूर को कितने करोड़ का पैकेज दे रहे हैं सवाल उसका नहीं है, सवाल यह है कि मजदूर और किसान तक कितनी धनराशि पहुंच रही है।