यूपी में कायम जंगलराज, सपा नेता और उनके बेटे की गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या।

जहां पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी देश के सबसे बड़े प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।
 प्रदेश के संभल जिले में सपा नेता व उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, बहजोई थाना इलाके में हुए इस डबल मर्डर से हड़कंप मच गया।समाजवादी पार्टी के नेता छोटे लाल दिवाकर की पत्नी गांव की प्रधान हैं, ऐसे में उनके ज्यादातर कार्य छोटेलाल दिवाकर ही देखते थे। छोटे लाल दिवाकर मंगलवार की सुबह अपने बेटे सुनील दिवाकर के साथ गांव की आबादी के बाहर मनरेगा से बन रही सड़क का जायजा लेने गए थे। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग वहां पहुंच गए और आगे अपने खेत होने की बात कहते हुए विवाद करने लगे, धमकी भरे शब्दों में सड़क निर्माण का काम आगे न बढ़ाने की हिदायत दे डाली,लेकिन जब छोटे लाल ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तब दबंगों ने छोटे लाल दिवाकर की गोली मारकर हत्या कर दी।साथ में रहे बेटे सुनील ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हत्यारों ने उसे भी गोली मार मौत के घाट उतार दिया।हत्या का मुख्य कारण मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है, गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे। हत्याकांड के बाद घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक के साथ आईजी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन हत्यारोपी  अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


Popular posts
Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
चित्र
Barabanki news: जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ब्लॉक फतेहपुर का किया औचक निरीक्षण
चित्र
Barabanki news: बाराबंकी: कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामलाः
चित्र
Barabanki news: डीएम के प्रयासों से पार्वती को मिला उसका परिवार, उपहार देकर किया विदा
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र