आज अचानक 10:00 बजे आंधी,बारिश के कारण विकासखंड देवा के क्षतिग्रस्त धर्मपुर ख़ारजा पुलिया के नव निर्माण पुलिया हेतु कार्य कर रहे श्रमिक मोनू कुमार s/o मुन्ना लाल ग्राम भेड़िया मजरे लिलोली विकासखंड फतेहपुर के निवासी पुलिया निर्माण में कार्य कर रहे मोनू ने बारिश के कारण अपने बचाव के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया की छत के नीचे आकर बैठ गए परंतु कुछ समय बाद अचानक क्षतिग्रस्त पुलिया की छत नीचे ढा गई जिससे श्रमिक मोनू नीचे से जब तक बाहर निकला निकला तब तक छत उसके हाथों पर आ गिरी पूरी तरह से उसका दाहिना हाथ कट गया।। इसकी सूचना पाकर बिशनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता तथा देवा कोतवाली से थाना प्रभारी के आदेश अनुसार मौके पर पहुंची देवा एसआई रुचि राठौर ने मौके की जांच की घायल मोनू को तुरंत एंबुलेंस से बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया , इस मौके पर क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे।।
आंधी,बारिश के कारण विकासखंड देवा के क्षतिग्रस्त धर्मपुर ख़ारजा पुलिया छत नीचे ढा गई