आज दिनांक 23/06/2020 को जिला सीतापुर के तहसील महमूदाबाद थाना रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत चांदपुर फरीदपुर के ग्राम चांदपुर में आज लगभग 7:35 बजे भैंस को करंट लग जाने से भैंस की तुरंत मौत हो गई। जबकि भैंस एक महीने के बाद बच्चा देने वाली थी।
ग्राम चांदपुर में रहने वाले तीरथ राम पुत्र प्यारेलाल जिनकी भैंस आज उनके छोटे बेटे नागेंद्र उम्र 10 वर्ष जोकि भैंस को चराने के लिए खेत के किनारे बने रोड पर ले जा रहे था। और इसके बाद खेत के किनारे लगे कटीले तार पर काफी देर से गिरा पड़ा 11,000 लाइन का तार जिससे करंट खेत के चारों ओर लगे कटीले तार पर विस्तृत रूप से काफी दूर तक फैला हुआ था। और जब नागेंद्र भैंस ले जा रहा था तब भैंस तार के संपर्क में आ गई जिससे उसको करंट लगा और जब नागेंद्र के द्वारा भैंस को हटाने पर भैंस को डंडा मारा तो उसको जोर से करंट का झटका लगा और वह कुछ दूरी पर जा गिरा। और फिर जोर जोर से चिल्लाने लगा तब गांव वालों ने पहुंच कर बिजली विभाग को फोन किया और बिजली कट करवा दिया गया।
फिर डायल 112 पर फोन किया गया और एक घंटा बाद डायल 112 पहुंची जब डायल से 112 वालों से बात किया गया इतनी देर से आप लोग क्यों आए तो उन्होंने बताया कि वह दूसरे गांव में थे। इतना कुछ होने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा।
इसके बाद पशु चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार को फोन किया गया जो मौके पर ही पहुंचकर सारी जानकारी ली और उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट कराने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
इसके बाद ग्राम प्रधान प्रदीप वर्मा के द्वारा बताया गया हमारी तहसील दार से बात हुई हो गई है और जितनी जल्दी हो सकेगा इतनी जल्दी बिजली विभाग से क्लेम दिलवाया जाएगा।
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई भैंस की मौत बाल बाल बचा लड़का