चारों तरफ फैला नालियों का पानी नहीं हो रही सफाई

  ग्रामसभा चांदपुर फरीदपुर में नहीं हो रही नालियों की सफाई जिससे लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सभा के चारों ओर जितनी भी नालिया हैं किसी भी नाली की ना तो सफाई हो रही है और ना तो मरम्मत की गई है सभी नालियों को खुला छोड़ दिया गया है न तो किसी नाली को बड़े नाले से और ना ही किसी तालाब से जोड़ा गया है। नाली का सारा गंदा पानी गांव के अंदर ही भरा  रहता है और जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं और हानिकारक जीवाणु उत्पन्न हो रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि इतनी गर्मी में के मौसम में ओ खुले में ही खाना खाते हैं जिससे उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई जगहों पर नाली में गंदा पानी भरा रहता है जैसे दीनदयाल भार्गव के घर से शुरुआत नाली को रोड पर लाकर छोड़ दिया गया है और सफाई ना होने के कारण पानी उसी स्थान पर पानी भरा रहता है। ग्राम वासियों द्वारा- सलिक राम पुत्र राम अवतार,भगवतशरण पुत्र राम अवतार,अभिषेक कुमार पुत्र रामपाल,शोभावती पत्नी मंसाराम का कहना है की इनके रसोई में नाली का गंदा पानी भर जाता है चांदपुर मस्जिद के सामने वा भल्लू पुत्र  विद्या प्रसाद के घर के सामने पानी भरा रहता है शकील के घर के सामने रोड पर पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है ग्राम वासियों की प्रशासन से मांग है कि जो नालियां  बनी हैं उनको सही कराया जाए व नियमित समय पर देखरेख व सफाई कराई जाए