क्या है किसान क्रेडिट कार्ड(KCC

KCC को भारत सरकार ने एक कल्याणकारी योजना के रूप में किसानों के लिए 1998 में शुरू किया था। इसके जरिए किसानों को जरूरत के मुताबिक आसानी से खेती के लिए लोन मिल जाता है। खाद, बीज, कीटनाशक आदि की खरीदारी के लिए लोन लिया जा सकता है। इस कार्ड की शुरुआत नाबार्ड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मिलकर की थी। फिलहाल 6.92 करोड़ किसानों के पास KCC है। किसानों को एक डेबिट कार्ड इशू किया जाता है, जिससे वे अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं। अगर खाते में पैसा बचा होता है तो उसपर उन्हें एक बचत खाते की दर से ही ब्याज मिलता है। जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि में खाता खुलवा रखा है सिर्फ वही इस योजना का फायदा ले सकते हैं।


कितना लोन?:-
KCC के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का लोन शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। इस लोन पर 4 फीसदी का ब्याज देय है। पहले एक लाख तक के लोन के लिए किसान को अपनी जमीन गिरवी रखनी होती थी। इस राशि को बढ़ाकर अब 1.60 लाख रुपये कर दिया गया है।


5 साल के लिए वैलिड होता है KCC:-
एक बार किसान KCC बनवा लेता है तो वह 5 साल के लिए वैध रहता है। हाल में इसे पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के साथ जोड़ा गया। इसके लिए आवेदन को आसान बना दिया गया है। फॉर्म मिलने की तारीख से 14 दिनों के अंदर कार्ड जारी करने का आदेश है।


पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सी एस सी के माध्यम से:-


सी एस सी (CSC) के द्वारा पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) मैं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अब डिजिटल सेवा पोर्टल पर लाइव है | सी एस सी के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो सभी किसान भाई अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से KCC के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन ऑनलाइन भरना बहुत ही आसान है आप इस प्रक्रिया को अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र संचालक वी एल ई के द्वारा पूरी करवा सकते हैं |
• अगर आप एक किसान है तो आपको सबसे पहले अपने गांव के या नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा
• सरकार ने CSC सेंटर पर अलग से PM Kisan KCC की सेवा मुहैया कराई हुई है इसलिए आपको यह सोचने की आवश्यकता नहीं है कि CSC से आखिर क्यों क्रेडिट कार्ड बनवाएं
• अब आपको CSC संचालक VLE है के द्वारा अपना KCC आवेदन पूरा करवाना है इसमें आपको कुछ भी करने की आवश्यकता जो भी प्रक्रिया होगी वह सभी VLE को ही करनी है
• आपको बस VLE द्वारा मांगी गई सभी जानकारी मुहैया करा देनी है |
• KCC आवेदन करने के लिए सबसे पहले डिजिटल सेवा पोर्टल की Https://digitalseva.csc.gov.in/  वेबसाइट पर जाएं, KCC सर्च करे |
• PM Kisan KCC की वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद आपको वेबसाइट के नेविगेशन मैनु मैं “Apply New Kcc” का एक Link दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है |
• Apply New KCC Link पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपको CSC Digital Seva Portal पर Login करना होगा अगर आप पहले से ही लॉगइन हैं तब आप डायरेक्ट Pm Kisan KCC के लिए आवेदन प्रक्रिया फॉर्म पर पहुंच जाएंगे |
• अब आप से अगले बॉक्स में किसान का आधार नंबर मांगा जाएगा जिसे आपको आपके सामने आए बॉक्स में भर देना है ध्यान रहे वही आधार नंबर वैद्य होगा जो पहले से ही पीएम किसान योजना में रजिस्टर हैं |
• PM Kisan Yojana के तहत सही आधार नंबर भरने पर आपके सामने किसान क्रेडिट कार्ड KCC रजिस्ट्रेशन Form खुलकर आ जाएगा |
• अब आपको केसीसी फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी किसान की इच्छा अनुसार भर देनी है ध्यान रहे Form मैं मांगी गई सभी जानकारियों को आपको एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है आप कोई भी जानकारी गलत ना भरे |
• सभी जानकारियों को सफलतापूर्वक सही-सही भर देने के बाद अंत में आपको डिक्लेरेशन बॉक्स पर चेक मार्क लगा कर “Submit Details” बटन पर क्लिक कर देना है |
• अब आपको फॉर्म की एक रिसिप्ट प्राप्त होगी जिसका प्रिंटआउट आपको निकाल लेना है और  इसे किसान को दे देना है इस प्रक्रिया को पूरा करने का चार्ज आप ₹30 किसान से ले सकते हैं, इससे अधिक आप किसान से चार्ज नही ले सकते है |


सभी डिस्ट्रिक्ट मेनेजर / समन्वयक उपरोक्त जानकरी को अपने DSK ग्रुप पर शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा पीएम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना मे आवेदन करे |