बीते दिन 8 जून को लखनऊ वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 18 में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान शिव जी गणेश जी एवं नन्दी जी की मूर्ति विध्वंस की गई जो कि हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर कठोरता घात है जो किया भारतवर्ष के हिंदुओं द्वारा बर्दाश्त नहीं किए जाने वाला काम हुआ है। दिनांक 8 जून 2020 को थाना पीजीआई में एफ आई आर दर्ज करा जा चुकी है और लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई सूत्रों के अनुसार पता चला कि 8 जून 2020 को कुछ अज्ञात लोगों ने गणेश जी की मूर्ति और शिवजी की लिंग को तोड़ दिया गया है भगवान शिव हिंदू धर्म के एक आस्था और विश्वास है भगवान शिव एक सत्य का प्रतीक है और कुछ अज्ञात लोगों ने इस सत्य और प्रति को ठेस पहुंचाया है जो कि सभी हिंदू धर्म के लिए अपमान की बात है न्याय की आस में बैठे पर देशव्यापी आंदोलन धरना एवं भूख हड़ताल पर विचार कर रही है
लखनऊ वृंदावन कॉलोनी सेक्टर अट्ठारह में हिंदू की आस्था गणेश मूर्ति व शिवलिंग तोड़ा