महमूदाबाद मार्ग से तंबौर जाने वाले हाईवे मार्ग पर हो सकती है भयानक दुर्घटना। क्योंकि यह मार्ग बाबा कुटी और मछली मंडी के बीच पड़ने वाले पुल के पास सड़क के किनारे का हिस्सा धस गया है। जिससे वहां एक गहरा गड्ढा हो गया है और वही से नीचे नदी में पानी का बहाव होता है और गड्ढा काफी खतरनाक बन गया है। जिससे आने जाने वाले किसी भी व्यक्ति का नुकसान या उसकी दुर्घटना हो सकती है और यहां तक की दुर्घटना से किसी की जान भी जा सकती है।
पुल के पास टूटी सड़क हो सकती है जानलेवा