समाजसेवी जितेंद्र यादव उर्फ जीतू ने किया मास्क वितरण

 फतेहपुर बाराबंकी पूरे विश्व में फैली संक्रमण बीमारी कोरोना से बचने के लिए कुर्सी  क्षेत्र  बाराबंकी में चलाया गया जागरुकता अभियान।
इस अभियान के माध्यम से लोगों को अपने आप को बचाने के साथ पूरे परिवार को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया यह बीमारी छुआछूत की है इसलिए लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए साफ रखते हुए सनराइजर का समय-समय पर दिन में कई बार यूज करें।  लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बबलू भाई ने कहा हमारी समिति समाज से सरोकार रखती है इसलिए समय-समय पर अलग-अलग तरह के जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है आज  देश  कोरोना संक्रमित बीमारी से जूझ रहा है इससे बचने के लिए हमें चाहिए कि हम लोग अपने आपको जागरूक करें और अफवाह पर ध्यान ना दें फिलहाल इस बीमारी को यही कह सकते हैं की जानकारी ही बचाव है।
 कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा हम लोग  परिवार के साथ घर में रहे। जागरूकता अभियान के लिए रंजीत चौधरी मोहम्मद आदिल ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों को मुफ्त में मास्क दिए गए जिससे लोग इसे लगाने के बाद सुरक्षित रह सके। जागरूकता अभियान में  बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव उर्फ जीतू भैया लखनऊ मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बबलू रंजीत कुमार रंजीत चौधरी ककरहा मोहम्मद आदिल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।