अपर मुख्य सचिव ने की कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण सम्बन्धी बैठक

दिनांक-30.07.2020
अपर मुख्य सचिव ने की कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण सम्बन्धी बैठक
    जनपद बाराबंकी में नोडल अधिकारी, अपर मुख्य सचिव,एस. राधा चैहान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन आज दिनाँक 30.7.2020 को कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में डीआरडीए गांधी सभागार में बैठक की।
        इस दौरान संचारी रोगों की रोकथाम, विशेष साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ रोकथाम, कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने संचारी रोग एवं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एवं कोविड-19 के संबंध में ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाय कि वे किस प्रकार कोरोनावायरस के संक्रमण एवं संचारी रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए की वह किसी भी रूप में कोरोनावायरस के साथ-साथ संचारी रोगों पर नियंत्रण में शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते।
       नोडल अधिकारी ने सीएमओ  से डोर टू डोर किए गए सर्विलांस एवं सैम्पलिंग हेतु की गई व्यवस्था के बारे में पूछा जिस पर सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं सैंपलिंग हेतु कई बूथ बनाए गए जिस पर लोगों ने आकर अपना सैंपल दिया।
     नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई सैनिटाइजेशन आदि के संबंध में जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमित रूप से सैनिटाइजेशन व साफ सफाई कराते रहें। साफ सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को उचित जगह पर डंप किया जाए। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह न्याय पंचायत वार इसकी मॉनिटरिंग करें एवं नियमित रूप से सफाई कर्मचारी के माध्यम से गांव में साफ सफाई कराई जाए
    इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना महामारी पर लगाम लगाए जाने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।
     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मेधा रुपम , उप जिलाधिकारी अभय पांडे, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी,  अधिशासी अधिकारी सहित अपर जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
                      ---------------
ंिजला सूचना अधिकारी, बाराबंकी