दो भाईयों में हुआ जमकर मारपीट एक की मौत

जनपद बाराबंकी के घुंघटेरथा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिनपनाह गांव में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई पर ही जानलेवा हमला बोल दिया साथियों के साथ हमले में पिता को बचाने पुत्र और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए चारों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां वृद्धि राम रुदल मौर्या की मौत हो गई जबकि अन्य घायल लोग की गंभीर स्थित है बताते चलें कि घटना के पीछे लॉकडाउन में लखनऊ से आकर गांव में मृतक अपना घर बनवा रहा था इसी को लेकर भाइयों के बीच कुछ अनबन थी जानकारी के अनुसार घुंघटेर थाना क्षेत्र के दिनपनाह गांव में राम रुदल मौर्य और बजरंग मौर्य समाचार सगे भाई हैं इनमें राम रुदल और बजरंग के बीच मकान के बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था शुक्रवार शाम करीब 4:00 बजे राम रुदल अपना मकान बनवा रहा था तभी बजरंग वअपने साथियों के साथ मना करने पहुंच गया देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और इतने में खूनी रूप धारण कर लिया राम रुदल उनकी पत्नी कलावती पुत्र रंजीत मोनू बचाव करने पहुंचे तो गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा बताया कि राम रुदल लखनऊ में रहता था पुश्तैनी मकान की उसने रजिस्ट्री करा रखी थी उस पर कब्जा बजरंग कथा लॉकडाउन के दौरान उसने यहां घर बनाना शुरू कर दिया कब्जा हटवाने को लेकर के भाइयों के बीच विवाद चलता रहा 5 दिन पहले दोनों पर शांति भंग की कार्रवाई भी की गई थी पर शुक्रवार को दोनों पक्ष इस बात को लेकर भिड़ गए जिसमें दोनों पक्ष के लोग काफी चोट आई इलाज के दौरान रुदल ने जिला अस्पताल मैं मौत हो गई घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे आर एस गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं बताया कि दोनों भाइयों की मकान की कब्जे दारी को लेकर आपस में रंजिश मानते थे जल्द ही आरोपियों मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी