DSWS संस्था द्वारा covid 19 के समय सलारपुर गांव में खोला गया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

बहराइच के मिहीपुरवा ब्लॉक के गाँव सलारपुर, मुर्तिहा में
D. S. W. S संस्था द्वारा स्वरक्षा परियोजना मानव तस्करी रोध कार्यक्रम के अंतर्गत कैरितास इंडिया के द्वारा नि: शुक्ल सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सुरूवात की गई जिसमे ग्राम प्रधान पंचदेव का  योगदान सराहनीय रहा उन्हें गाँव के इच्छुक युवतियों को एकत्रित किया व सिलाई मशीन भी प्रदान की साथ ही संस्था द्वारा भी सिलाई मशीनें प्रदान की गई। व पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 25 युवतियों व महिलाओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक राजेश कुमार द्वारा युवक युवतियों को सदैव अपने लक्ष्य पे अग्रसर रहने व लगन से किसी भी कार्य मे सफलता प्राप्त की जा सकती है कोई काम छोटा या बड़ा नही होता है प्रत्येक कार्य द्वारा अपने जीवन को संवारा जा सकता है। साथ ही फादर रोबट द्वारा युवाओं का हौंसला बढ़ाया गया कि प्रशिक्षण को अच्छे से करें और आगे बढ़ें आपका आज का परिश्रम ही कल का भविष्य सुनिश्चित करने वाला है इसलिये हम सभी को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा और और स्वयं प्रगति के पथ पर आगे बढ़ना होगा तो आप सभी कठिन परिश्रम करें शिक्षित हो आगे बढ़ें, साथ ही ग्राम प्रधान पंचदेव के द्वारा युवाओं-  युवतियों को प्रोत्साहित किया गया कि आप लोग सहयोग करें जो करें लगन से करे हम सदैव आप के साथ है और निरन्तर सहयोग करते रहेंगे यदि आप सभी का भी सहयोग हमे प्राप्त होता रहा।