निंदूरा थाना कुर्सी में एक हिस्ट्रीशीटर स्माइक माफिया को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया 6 /7/2020 को मुजरिम राजा उर्फ नियाज पुत्र गोगे निवासी कुर्सी का रहने वाला है थाना कुर्सी में उसके खिलाफ गोकशी में हिस्ट्रीशीटर गुंडा एक्ट का मुकदमा कुर्सी थाना में चल रहा था कल सुबह करीब 10:00 बजे थाना प्रभारी शशिकांत यादव व अन्य सिपाहियों के साथ उसे 85 ग्राम स्माइक के साथ गिरफ्तार किया उसके ऊपर धारा 8 बटे 18 की धारा लगाकर बाराबंकी जेल भेज दिया
हिस्ट्रीशीटर स्माइक माफिया को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार