जनपद सीतापुर के कोतवाली महमूदाबाद में आज सुबह ही नगर भ्रमण व औचक निरीक्षण हेतु आईजी लक्ष्मी सिंह आ पहुंची।

 
 कोतवाली प्रवेश करते ही तैनात एक महिला पुलिस कर्मचारी से अहम सवाल किए सैनिटाइजर वगैरह की उचित व्यवस्था है या नहीं?  साथ ही साथ ही निर्देश भी दिए कि कोई भी सिपाही अफसर कोतवाली में प्रवेश करें तो बिना सेनीटाइज के अंदर जाना ही नहीं चाहिए। उसके बाद महिला हेल्पलाइन डेस्क पर कार्यरत महिला कर्मचारी सीमा गौर से भी कुछ अहम प्रश्न पूछे। संतोषजनक जवाब सुनकर आईजी लक्ष्मी सिंह ने प्रशस्ति पत्र सीमा गौर को दिया। उसके बाद कंप्यूटर कक्ष का  मुआइना  करते हुए पत्रकारों से भी बातचीत की और क्षेत्र की स्थिति भी  जानी साथ ही साथ उनके प्रश्नों के जवाब दिए। नगर का जायजा लेने पहुंची आईजी ने रास्ते में एक युवक को देखा जो बिना मास्क  के साइकिल से जा रहा था रोककर उसे जागरूक किया साथी ही साथ की 500 का जुर्माना भी किया ताकि भविष्य में  गलती ना करें। एक नाबालिग मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर गाड़ी सीज करने का आदेश क्षेत्रीय प्रशासन को दिया। नगर भ्रमण के उपरांत IGसिधौली होते हुए लखनऊ रवाना हो गई मगर आज महमूदाबाद की जनता जो अब भी कोरोना जैसी घातक बीमारी को ध्यान नहीं दे रही है उसे एक सबक जरूर मिला और प्रशासन की जिम्मेदारियां भी ऐसे  कार्यों में देखने को मिलती है। प्रशासन शुरुआत से ही सभी से मास्क लगाने की अपील कर रहा है घरों में रहकर लाक डाउन बनाए रखने की बात भी कह रहा है। अब जनता के बीच स्वयं अधिकारी जा रहे हैं। मांग कर रहे हैं मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने की मांग कर रहे हैं । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,  की भी, अब तो महमूदाबाद की जनता को इस विषय की गंभीरता को समझना पड़ेगा। आई जी के साथ साथ SP, DM, SDM, तहसीलदार, CO, कोतवाल महमूदाबाद, का कोतवाली महमूदाबाद का समस्त अधिकारी व कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।