जिला सूचना अधिकारी, बाराबंकी द्वारा जारी


बाराबंकीः दिनंाक 30.07.2020
मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के व्यापक संक्रमण  की आशंका के दृष्टिगत कोषागार, बाराबंकी से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि वह अपने कम्प्यूटर-इन्टरनेट-बायोमैट्रिक-डिजिटल/निकटस्थ सुविधा केन्द्र/साइबर कैफे इत्यादि से जीवन प्रमाण वेबसाइट jeevanpramaan.gov.in पर Uttar Pradesh Treasury-Sub Treasuries Barabankiचयन करते हुए अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जेनरेट कर कोषागार बाराबंकी की ई-मेल आईडी tobab@nic.in पर कोषागार से प्राप्त पेंशनर परिचय पत्र/पेंशन भुगतानादेश, पेंशन बैंक एकाउन्ट संख्या, आधार व पैन कार्ड की छायाप्रतियाॅ के साथ अटैच करते हुए ई-मेल करें, जिसमें सम्बन्धित पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर से सीधे सम्पर्क करने योग्य मोबाइल नम्बर, नाम, विभाग का नाम व कोषागार इण्डेक्स संख्या का स्पष्ट उल्लेख किया जाना अनिवार्य होगा। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जेनरेट करने/कराने हेतु पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर के निम्नांकित अभिलेख वांछित होंगे-आधार कार्ड, कोषागार इण्डेक्स संख्या/पीपीओ संख्या, पेंशन बैंक एकाउन्ट संख्या(आईएफएससी कोड सहित), मोबाइल नम्बर।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित पोर्टल व ई-मेल से प्राप्त डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र व अन्य सूचनाओं का मिलान कोषागार में उपलब्ध  पेंशनर के अभिलेखों से होने पर वांछित कार्यवाही इस कोषागार द्वारा स्वतः निष्पादित की जायेगी और इस प्रकार पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर लम्बी/कष्टप्रद/असुरक्षित यात्रा कर कोषागार आना नहीं पड़ेगा।